बुलंदशहर। जिलाधिकारी नवदीप रिणवा की कलक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा के दौरान मंडी सचिव गेहूं का रिकार्ड नहीं बता पाए। इस पर डीएम उनकी क्लास ली और कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोबारा ऐसा होने पर कार्रवाई होगी।
बैठक में डीएम को बताया गया कि 20 मई तक जिले में 68 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। खरीद में कमीशन एजेंटों का क्रय किया गया चार हजार मीट्रिक टन गेहूं भी है। जिले में 64 हजार किसानों ने सीधे क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचा है। डीएम ने बताया कि एफसीआई ने तीन करोड़ प्रतिदिन के भुगतान की लिमिट को बढ़ाकर चार करोड़ कर दी है। उन्होंने बताया कि जिले में बारदाने की कोई कमी नहीं है और जल्दी ही और बोरे भी मिल जाएंगे।