अलीगढ़ समेत कई जिलों में कर चुके हैं ट्रैक्टर लूट की वारदात
बुलंदशहर। कोतवाली नगर क्षेत्र की पुलिस ने बावरिया गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया ट्रैक्टर, तमंचा और कारतूस और चाकू बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के जरिए पुलिस गिरोह के सरगना को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।
बुलंदशहर और आसपास के जिलों में बावरिया गिरोह की वारदातें बढ़ने लगी थी। पुलिस को गिराह द्वारा आए ट्रैक्टर लूट आदि की सूचनाएं मिल रही थी। एसएसपी ने गिरोह को पकड़ने के लिए कोतवाली नगर प्रभारी ओपी चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाई। सोमवार सुबह पुलिस टीम ने शिकारपुर तिराहे पर सलेमपुर की तरफ से आते हुए ट्रैक्टर सवार दो बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने अपना नाम गांव सीकरी, बल्लभगढ़ निवासी धीरज बावरिया और कौर, पलवल हरियाणा निवासी उदय बावरिया बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि हरदुआगंज से उन्होंने दो दिन पूर्व ट्रैक्टर लूटा था।
20 ट्रैक्टर लूट चुका है गिरोह
एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश अब तक करीब 20 ट्रैक्टर लूटने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह में पांच से छह सदस्य हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बदमाशों ने जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल से दो ट्रैक्टर, थाना इग्लास से दो ट्रैक्टर, थाना हरदुआगंज से एक, खैर क्षेत्र से एक, पलवल जिले के थाना चांदहट से एक ट्रैक्टर लूटा है। बदमाश एनसीआर में वारदात करते थे।