बुलंदशहर। गर्मी चरम पर है। लू के थपेड़े चलने लगे हैं। मौसम गर्म होने से बीमारियां भी बढ़ गई हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इन दिनों उल्टी-दस्त के मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। डायरिया पैर पसार रहा है। जिला अस्पताल में दो दिन के अंदर 526 से अधिक मरीज डायरिया से पीड़ित इलाज के लिए आए।
पिछले तीन दिन से तापमान 42.3 डिग्री तक पहुंचने से लोगों को गर्मी सताने लगी है। हालत यह है कि जिला अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में उपचार करने वालों में महिला और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। शनिवार को जहां जिला अस्पताल में सुबह से लू तथा डायरिया के मरीजों का तांता लगा वहीं रविवार को भी इमरजेंसी में डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हैं।
क्या बोले सीएमओ
अस्पताल में डायरिया के उपचार के लिए अस्पताल में पूरे बंदोबस्त किये गये हैं। प्रतिदिन 200 से 400 मरीज डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं। जर्नल वार्ड और इमरजेंसी वार्ड आदि वार्डों में उपचार के लिए चिकित्सकों का अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है।
डा. शिशिर कुमार, सीएमओ