बुगरासी। बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम नंगला कटक निवासी दो युवकों को ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं से चंगुल से छुड़ा लिया। हालांकि बदमाश फिरौती में मांगे गए 50 हजार रुपए भी ले गए।
नंगला कटक निवासी दो बाइक सवारों को बदमाशाें ने रविवार को अपहरण कर लिया था। दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनाें को चिंता हुई। पुलिस को सूचना देने से पहले अपहरणकर्ताआें ने फोन करके दोनाें को छोड़ने के बदले 50 हजार की मांग की। अपहरण कर्ताओं ने बताया कि वे बुगरासी क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर गंगा घाट पर हैं। रुपये वहीं पहुंचाए जाएं।
परिजन रुपये लेकर बताए स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने भगवानपुर के ग्रामीणों की भी मदद ली। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने अपहरणकर्ताओं को फोन किया। अपहरणकर्ताओं ने रकम गंगा के बीच बने टापू पर नाव से भेजने को कहा। दो परिजन नाव से रुपये लेकर जैसे ही टापू पर पहुंचे अपहरणकर्ताओं ने उन्हें भी बंधक बना लिया। जब बहुत देर तक परिजनों और बंधक युवकों को नहीं छोड़ा गया तो ग्रामीणों ने टापू का घेराव करके पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। भीड़ को देख अपहरणकर्ता चारों को छोड़ फिरौती की रकम लेकर फरार हो गए। उधर, सीओ वंदना मिश्रा का कहना है कि मामला दुघर्टना का है। एसओ बीबीनगर का कहना है कि दो पक्षों में विवाद सुनने में आया था लेकिन युवकों को बंधक बनाए जाने या फिरौती मांगे जाने की जानकारी उन्हें नहीं है।