आग तक नहीं पहुंच पाये दमकल वाहन और कर्मी
खुर्जा जंकशन। जंकशन स्टेशन मार्ग पर एक मल्टीनेशनल कंपनी के पास जंगल में आग लगने से सोमवार दोपहर कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना देकर वाहन बुलाए गए, लेकिन जगह नहीं होने के कारण वाहन वहां नहीं पहुच सके। इस पर कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने आग पर दूर से पानी डालकर काबू पाया। मल्टीनेशनल कंपनी के कर्मचारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पास के जंगल में आग लगने से लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आठ बीघा जंगल जलकर राख हो गया। खास बात यह रही कि फोन पर सूचना देकर दमकल वाहनों को बुलाया गया, लेकिन दमकल वाहन घटनास्थल तक पहुंचने मे नाकाम रहे। इस पर कंपनी के कर्मचारियों और लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
आग से चार स्थानों पर बुर्जी-बिटौड़े जले
खुर्जा। रविवार रात जहांगीरपुर, जेवर और खुर्जा जंकशन क्षेत्र मे तीन स्थानों पर आग लगने से कई बुर्जी और बिटोड़े जलकर राख हो गये। सौंदा हबीबपुर में रविवार रात साढ़े नौ बजे आधी के दौरान गांव के बाहर मुन्नी, कुंअरपाल, भोपू का बिटौड़े और चार बुर्जी जलकर राख हो गए। जहांगीरपुर में रविवार रात लोदोना गांव के किनारे रखे लोदाना निवासी धर्मवीर, सुनील, पप्पू, वीरपाल पांच बुर्जी और एक बिटोड़े जलकर राख हो गए। जेवर में देवी मंदिर मार्ग पर जेवर निवासी कालीचरण के बिटौड़े में आग लगने से रविवार रात हड़कंप मच गया। लोगों ने आग परी पानी डाल कर काबू कर लिया। आग से एक ही बिटौड़ा जल पाया।