सिकंदराबाद। मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हैं। शहर के 24 वार्डों में 3015 वोटर फर्जी सामने आए हैं। वार्ड नंबर 14 की वोटर लिस्ट में 243 फर्जी वोटर मिले हैं। सर्वे के बाद रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी गई है।
एक दशक पहले शहर छोड़ चुके लोगों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं। वहीं, लिस्ट के अनुसार वार्ड-14 में 43 मृतक अब तक जिंदा हैं। मृतकों के नाम मतदाता सूची से अब तक काटे नहीं गए हैं। पालिका वार्ड नंबर दो, तीन और चार में 219 वोटरों के नाम गलत दर्ज किए गए हैं। पालिका के तमाम वार्डों में कम से कम 3015 वोटर फर्जी हैं। अधिवक्ता ब्रजभारत भूषण शर्मा ने सर्वे कराकर सोमवार को उपजिलाधिकारी को फर्जी मतदाताओं की सूची सौंपी है। उन्होंने सूची को दुरुस्त कराने की मांग की है।
अफसर बोले...
‘निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची में संसोधन के लिए कैंप लगाए जाएंगे। कैंप में सूची को ठीक करने के बाद ही बूथों पर पहुंचाया जाएगा।’
-अली हसन कर्नी, एसडीएम, सिकंदराबाद