बुलंदशहर। इलाहाबाद की ऑडिट टीम शिक्षा विभाग, सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों के लेखों और अभिलेखों की ऑडिट करेगी। ऑडिट की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित विद्यालयों से अभिलेख और सूचनाएं मांगी हैं। उन्होंने दस्तावेज उपलब्ध कराने को कॉलेजों के लिए समय निर्धारित किया है। समय पर सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया न कराने वाले कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस का कहना है कि ऑडिट के लिए विद्यालयों से तैनात अध्यापकों और कर्मचारियों की सूची, आगामी पांच वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले स्टाफ का ब्योरा, विगत तीन वर्षों में हुई नई नियुक्तियों की जानकारी मांगी गई है। स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पदों की सूची, फरवरी 2011 से अप्रैल 2012 तक आहरित अग्रिम धनराशि की ब्योरा भी देना होगा। विद्यालयों को सेवा पुस्तिकाएं, सामान्य भविष्य निधि के अभिलेख, वेतन संदाय, छात्र निधियों की रोक बहियां, पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, वाउचर्स, छात्रवृत्ति के अभिलेख भी ऑडिट के लिए उपलब्ध कराने होंगे।
इन विद्यालयों को देना होगा ब्योरा
जेएएस इंटर कालेज खुर्जा
डीएपी इंटर कालेज शिकारपुर
कुबेर इंटर कालेज डिबाई
बीएसजीएम उच्च माध्यमिक
विद्यालय स्याना
अग्रसेन इंटर कालेज सिकंदराबाद
शिवचरन इंटर कालेज बुलंदशहर