बुलंदशहर/बीबीनगर। विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का परीक्षाफल 96 प्रतिशत रहा। शिशु मंदिर में मुकुल प्रताप, विद्या मंदिर में आकाश ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय वर्ग में बाजी मारने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुकुल प्रताप ने 96.7 प्रतिशत, आकाश ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय वर्ग में तोयश गर्ग, लोकेश शर्मा, दीपांशु डागर, मयंक गुप्ता, उज्जवलदीप, भुवनेश यादव, ध्रुव, गौरव, मनीष ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अभिषेक राणा, राज गोस्वामी, प्रत्यक्ष शर्मा, कलराज मित्रा, मनीष खन्ना, अमन भारद्वाज, ऋषभ शर्मा, निशांत सिरोही रहे। इस अवसर पर गंगाराम, अंकित, ब्रजमोहन अग्रवाल, प्रबंधक डा. संदीप गर्ग, पवन कुमार, मनोज कुमार, रघुवीर सिंह, संजय शर्मा, राकेश गोयल, हरकेश सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।
परीक्षा परिणाम घोषित
सरस्वती शिशु मंदिर भूतेश्वर में भी सोमवार को परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा शिशु से नौ तक करिश्मा, रोबिन, ओमपाल, विजय माथुर, निशा, श्वेताजंलि, छवि, पूर्णिमा, जितेंद्र और हर्ष दीक्षित ने पहला स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को व्यवस्थापक हितेश मित्तल, राजेश भटनागर, शफीउल्ला बर्नी ने पुरस्कार वितरित किए।
लक्ष्य तायल अव्वल
बीबीनगर के अग्रसैन हाईस्कूल में परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा एक के लक्ष्य तायल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। सभी प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। परीक्षा में कक्षा एक के छात्र लक्ष्य तायल ने सर्वाधिक 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। कक्षा दो के अभिषेक, कक्षा तीन की मृदु तायल, कक्षा चार की छवि, कक्षा पांच की प्राची, कक्षा छह की विद्या, कक्षा सात की खुशबू, कक्षा आठ के पुनित गोयल तथा कक्षा नौ की शिल्पी ने कक्षाआें में प्रथम रहीं।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया। उपप्रबंधक पंकज गुप्ता, रविंद्र गोयल, ओमप्रकाश, राधेलाल आदि रहे।