बुलंदशहर। अभिभावक संघ के पदाधिकारियों की शिकायत पर खालसा स्कूल में कक्षा-11 में फेल हुए बच्चों के मामले में डीएम ने जांच बैठा दी गई है। जांच डीआईओएस करेंगे।
खालसा स्कूल में कक्षा-11 के 45 बच्चे फेल हुए। इसके विरोध में छात्रों के अभिभावक और छात्र संगठन एबीवीपी ने हंगामा किया था। दबाव में स्कूल मैनेजमेंट ने दोबारा परीक्षा कराई, लेकिन इस परीक्षा में भी बच्चे फेल हो गए। इसेे लेकर जिला अभिभावक संघ छात्रों के अभिभावकों के साथ विरोध में उतर आया। अभिभावक संघ की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि जिन छात्रों को कक्षा-11 में फेल किया गया है। उनके कक्षा-10 में 70 से 86 प्रतिशत तक अंक हैं। उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने जानबूझ कर बच्चों को फेल किया है। जिन बच्चों ने टीचर्स से ट्यूशन पढ़ा है उन्हें पास कर दिया गया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस आरोप को गलत बताया था।
अभिभावकों का आरोप है कि शिकायत करने पर स्कूल प्रबंधन अब बच्चों को 11वीं पास की टीसी देने के लिए तो तैयार है, लेकिन कक्षा-12 में प्रवेश देने के लिए तैयार नहीं है। इससे 45 स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटक गया है। इस मामले में अभिभावक संघ के पदाधिकारी सोमवार को डीएम नवदीप रिणवा से मिले। उनकी शिकायत पर डीएम ने मामले पर जांच डीआईओएस आशुतोष भारद्वाज को सौंपी है।