सिकंदराबाद। हेल्थ क्लब में कसरत के दौरान शरीर की बनावट को लेकर बॉडी बिल्डरों में विवाद हो गया। जिम के बाहर आते ही बॉडी बिल्डर्स धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार करने लगे। दोनों पक्षों के करीब पांच युवक घायल हो गए। घटना से जीटी रोड पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने चार बॉडी बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हृदयपुर निवासी नगेंद्र, दोस्तों के साथ खुर्जा पुलिस चौकी के पास शनिवार की रात हेल्थ क्लब पर कसरत कर रहा था। इस दौरान क्लब में नगेेंद्र की असलम से शरीर की बनावट को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो आसपास कसरत कर रहे दूसरे युवकों ने समझौता करा दिया। जैसे ही नगेेंद्र और साथी क्लब से बाहर निकले दूसरे पक्ष के चार युवकों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार का प्रयोग किया। े मनीष और नगेंद्र घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के तीन युवक जख्मी हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावर फरार हो गए। नगेंद्र ने रविवार को गद्दीवाड़ा निवासी असलम, कामरान, शाहिद और साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।