पहासू। खुर्जा मार्ग पर वेयर हाउस के पास शनिवार रात मेटाडोर और वैन में भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन सवार रसोई गैस एजेंसी के मैनेजर की मौत हो गई और चालक गंभीर घायल हो गया। मेटाडोर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मेटाडोर चालक भाग निकला। मैनेजर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
तालिब नगर निवासी 45 वर्षीय राजेश सिंघल शनिवार रात मारुति वैन से अपने दोस्त को छोड़ने जटौला गांव जा रहे थे। दीघी गांव के पास खुर्जा मार्ग स्थित वेयर हाउस के पास पहुंचते ही उनकी वैन की सामने से आ रही मेटाडोर से भिंड़त हो गई। हादसे में राजेश सिंघल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वैन चालक अजीजाबाद निवासी प्रमोद पैर कटने से घायल हो गया। जटौला निवासी मृतक का दोस्त गोविंदा बचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया। एजेंसी मालिक सौरभ ने चालक के खिलाफ तहरीर दी। रविवार शाम शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। परिजनाें और व्यापारियों ने नम आंखों से मृत प्रबंधक का अंतिम संस्कार किया।