एक लाख की थी डिमांड
d अमर उजाला ब्यूरो
गुलावठी। दहेज के लिए ग्राम असावर में विवाहिता की हत्या कर दी गई। महिला के पिता ने तहरीर देकर पति पर पुत्री की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रवीण यादव भी मौजूद रहे।
रुमाल सिंह की पुत्री सुंदरी (25) का मायका इंद्रगढ़ी, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद में है। उसके पिता ने बताया कि सुंदरी का विवाह करीब छह वर्ष पूर्व असावर निवासी देवेंद्र के साथ हुआ था। देवेंद्र दूध की सप्लाई का कार्य करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर सुंदरी को प्रताड़ित करता रहा।
सुसराल वालों ने बाइक के लिए 40 हजार रुपये की मांग की। बाद में मांग और बढ़गई और उनसे एक लाख रुपये मांगे जाने लगे। रविवार सुबह उसकी छोटी पुत्री बहन के पास असावर आई हुई थी। उसने फोन कर बताया कि सुंदरी की जहर देकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर मायके पक्ष के लोग गुलावठी थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मृतका के पति के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
केरोसिन में भीगी महिला कोतवाली पहुंची
खुर्जा। गांव किश्वा गढ़ी निवासी एक महिला शनिवार की रात में केरोसिन से भीगी हालत में कोतवाली पहुंची। महिला ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया। उधर, आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए खुद ही अपने ऊपर तेल डाला और कोतवाली पहुंच गई।
अलीगढ़ के गांव लहरी मदन गढ़ी निवासी देशराज और उसकी पुत्री रेनू शनिवार रात को कोतवाली पहुंचे। रेनू केरोसिन से भीगी हुई थी। देशराज ने बताया कि उसने पुत्री रेनू का विवाह छह वर्ष पहले जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव किश्वा गढ़ी निवासी युवक से किया था। ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर कई माह से उसका उत्पीड़न कर रहे थे। ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर रेनू के ऊपर केरोसिन डाल दिया और जिंदा जलाने का प्रयास किया। रेनू ने किसी तरह घर से निकलकर जान बचाई। रेनू की सूचना पर देशराज भी किश्वा गढ़ी आ गया। रेनू के पति का कहना है कि मामूली विवाद के बाद उसकी पत्नी ने अपने ऊपर केरोसिन डाला और झूठा मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेमी से कोर्ट मैरिज पर परिजनों ने पीटा
अरनियां (ब्यूरो)। थाना परिसर में रविवार को मोहब्बत के सामने परिजनों की ममता उस वक्त बेबस नजर आई, जब एक महिला टीचर ने गुपचुप प्रेमी से कोर्ट में शादी कर ली। शादी का पता चलने पर परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। रविवार को टीचर किसी तरह भागकर थाने पहुंची और सुरक्षा मांगी। परिजनों के समझाने पर भी टीचर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। अरनियां निवासी एक युवती बीए की छात्रा होने के अलावा एक निजी स्कूल में टीचर है। स्कूल आते-जाते टीचर का स्कूल के पास स्थित एक स्वीट हाउस चलाने वाले युवक से प्रेम संबंध हो गए। परिजनों को बताए बिना दोनों ने 15 मई को कोर्ट में शादी कर ली। टीचर के परिजनों को जब कोर्ट मैरिज का पता चला तो रविवार सुबह परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। परेशान टीचर किसी तरह घर से निकल कर थाने की तरफ भागी। उसके परिजन भी पीछे भागे, लेकिन रास्ते में पुलिस जीप मिलने पर टीचर थाने पहुंच गई और कोतवाल को आप बीती बताई। तब तक टीचर के परिजन और प्रेमी भी थाने पहुंच गया। पुलिस के सामने युवती को मनाने का प्रयास किया, लेकिन युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।