बुलंदशहर। समर कैंप से प्रतिभाएं क्रिकेट की प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी। इसके लिए बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने रविवार को समर कैंप का शुभारंभ किया। दो जून तक चलने वाले इस कैंप में खिलाड़ी क्रिकेट का प्रशिक्षण लेंगे।
गांधी बाल निकेतन स्कूल के मैदान में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन एसडीएम सदर राम भरत तिवारी ने किया। बालाजी क्रिकेट एकेडमी के सचिव मुनेश गिरि ने बताया कि समर कैंप दो जून तक चलेगा। कैंप में 40 खिलाड़ी है। एक दो दिन में और भी संख्या बढ़ेगी। इस मौके पर सुनील रामा, तुषार तिवारी, अमरीश गुप्ता, सुखदेव शर्मा, सौरभ, महेंद्र, महिला खिलाड़ी नीतू आदि रहे।
जी एकेडमी ने जीता मैच
मुस्लिम इंटर कालेज के मैदान आयोजित यू-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में जी एकेडमी ने मैच जीता। अधिवक्ता परशुराम शर्मा की पुण्यतिथि पर मैच आयोजित किया। रविवार को खेले मैच का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य सुहैल रिजवी ने किया। मेरठ की जी एकेडमी और भिक्षा नंद विद्यालय, बुलंदशहर में मैच हुआ। इसमें मेरठ ने जीत दर्ज की। कार्यक्रम का संयोजक मनोज शर्मा, प्रदीप और राजेश रहे।
क्रिकेट में उगैमा विजेता
शिकारपुर। गांव अशर्फाबाद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में उद्घाटन मैच नगला हरनाम सिंह और उगैमा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें उगैमा की टीम विजयी रही। गांव अशर्फाबाद में गोस्वामी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टूर्नामेंट आयोजित हुआ। उद्घाटन खैलिया कल्यानपुर ग्राम पंचायत के प्रधान के पति ब्रजपाल यादव ने फीता काटकर किया।