वीआईआईटी कॉलेज में फीस रिटर्न का मामला
बुलंदशहर। फीस रिटर्न के विवाद में फंसे स्टूडेंट्स को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है। जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बजट न होने की वजह से फीस रिटर्न का पैसा देने से मना कर दिया है। ऐसे में स्टूडेंट्स फीस का पैसा स्वयं जमा करने को मजबूर हैं।वीआईआईटी कॉलेज के 400 स्टूडेंट्स में से 80 विद्यार्थी ने फीस जमा कर दी है। हालांकि बाकी स्टूडेंट्स अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। वीआईआईटी कॉलेज के डीएन एकेडमिक विजय कौशिक का कहना है कि बीबीए, बीसीए, एमबीए, पॉलीटेक्निक और बीएससी (होम साइंस) के 80 विद्यार्थी फीस जमा कर चुके हैं। कुछ छात्रों के पास फीस पूरी नहीं थी, ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें आधी फीस जमा करने की छूट दे दी है। उनका कहना है कि फॉर्म जमा करने में लगने वाली लेट फीस की रकम भी स्टूडेंट्स से नहीं ली जाएगी। कॉलेज प्रबंधन उसे स्वयं वहन करेगा।