महिला समेत चार घायल, दो हिरासत में
खुर्जा। निजामपुर गांव में शनिवार की रात में दो गुटों में पानी को लेकर चल रही रजिश मारपीट के बाद पथराव में तब्दील हो गई। इससे महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
निजामपुर गांव के गौरव ने बताया कि पड़ोस के एक परिवार से खेत में पानी देने का विवाद चल रहा है। आरोप है कि शनिवार की रात में खुर्जा जंक्शन से लौटते वक्त दबंग युवकों ने दबोच कर उसे पीटा। आरोप है कि विरोध करने पर दबंग पथराव कर घर में घुसे और मारपीट की। इससे महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पीड़ित गौरव ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी।