बुलंदशहर। पोंटी चड्ढा की वेब शुगर मिल से नगर पालिका के बकाया टैक्स वसूली के लिए 22 मई को अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में बकाया की वसूली के लिए रणनीति बनाई जाएगी। मिल पर पालिका के करीब चार करोड़ रुपये टैक्स के बकाया हैं। इसके लिए पहले छापे भी मारे जा चुके हैं। बकाया की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। 22 मई को अपर जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है। शुगर मिल से निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही बकाया की वसूली करने के लिए तैयारी हो रही है।
वेब शुगर मिल पर नगर पालिका का टैक्स का बकाया करीब करोड़ रुपये बकाया है। वसूली के लिए तहसील प्रशासन ने आरसी जारी कर दी। शुगर मिल से किश्तों में कुछ रिकवरी हुई है। वसूली की गति धीमी होने पर एडीएम वित्त राजेंद्र सिंह ने 22 मई को संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक के बाद रिकवरी में तेजी लाई जाएगी और आगे की कार्रवाई के बारे में बैठक में चर्चा की जाएगी।