आईसीएसई 10वीं : एकमात्र स्कूल सेंट जोसफ का शत प्रतिशत रिजल्ट
जहांगीराबाद। आईसीएसई 10वीं के शनिवार को घोषित परिणाम में जहांगीराबाद की छात्रा प्राची शर्मा ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। प्राची को 500 में 445 अंक मिले हैं। जबकि उन्नति शर्मा ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है और राहुल कुमार को तीसरा स्थान मिला है।
बुलंदशहर जिले में आईसीएसई का जहांगीराबाद में एक मात्र स्कूल सेंट जोसफ है। स्कूल के कुल 58 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी। विद्यालय के फादर जोसफ के मुताबिक सत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। स्कूल के सभी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं।
खुशी से चहके स्टूडेंट
रिजल्ट देखकर स्कूल के स्टूडेंट खुशियों से उछल पड़े। किसी के घर मिठाई बांटने का दौर शुरू हुआ तो किसी के घर बधाइयों का। स्कूल के फादर और टीचर्स भी खुशी से झूम उठे। जिला टॉप करने वाली प्राची के घर स्कूल के फादर जोसफ पहुंचे और उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
ये हैं टॉप 10
नाम अंक प्रतिशत
1. प्राची शर्मा 445 89
2. उन्नति शर्मा 433 86.6
3. राहुल कुमार 432 86.4
4. विजय शर्मा 430 86
4. विवेक कुमार 430 86
5. अविनाश चौधरी 429 85.8
6. अभिषेक कुमार 426 85.2
6. अभिषेक पंवार 426 85.2
7. सूरज राघव 425 85
8. रूभव अग्रवाल 423 84.6
9. जयंत दहिया 422 84.4
10. हिमानी चौधरी 418 83.6