बुलंदशहर। लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जिले की 11 इंडेन गैस एजेंसियों पर आपूर्ति ठप रही। गैस के लिए उपभोक्ता परेशान रहे और कंपनी के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी लेते रहे। रविवार को इंडेन गैस कंपनी में अवकाश है। फिलहाल ट्रकों की हड़ताल का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। गाजियाबाद लोनी गैस प्लांट पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ने से गैस आपूर्ति मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। ऐसे में उपभोक्ता की परेशानी का हल नहीं नजर आ रहा है।
गैस एजेंसियों पर सन्नाटा
शनिवार को लगातार तीसरे दिन जिले की गैस एजेंसियों पर हड़ताल का असर नजर आया। दो दिनों से धक्के खाने के बाद उपभोक्ता एजेंसी पर न जाकर हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सप्लाई की जानकारी लेते रहे।
‘नहीं है गैस’ लटका बोर्ड
बुलंदशहर के चांदपुर स्थित तिरुपति गैस एजेंसी गोदाम पर गैस नहीं का बोर्ड लगा दिया गया है।
लोनी प्लांट से उम्मीद खत्म
जिला प्रशासन ने गाजियाबाद के लोनी प्लांट से आपूर्ति की मांग कंपनी से की थी। लोनी प्लांट पर भार से सप्लाई मिलने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।
मथुरा रिफायनरी से आस
तिरुपति गैस सर्विस के संचालक मुकेश गुप्ता और जहांगीराबाद गैस सर्विस के संचालक राजीव ने बताया कि कंपनियों के अधिकारियों से गैस सिलेंडर सप्लाई मथुरा रिफायनरी से करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।