अनूपशहर। सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर में शनिवार को बच्चों को रिजल्ट बांटकर मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा शिशु से पंचम तक की कक्षा में सर्वाधिक अंक दुष्यंत शर्मा ने और कक्षा छह से अष्ठम तक दिव्या अग्रवाल ने सर्वाधिक अंक लेकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऋण शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप बंसल रहे और अध्यक्षता सुनील गुप्ता ने की।
कक्षा शिशु से अष्टम तक मोहित कुमार, दुष्यंत कुमार, कुशल पाल सिंह, दीपक कुमार, प्रतीक्षा राघव, विवेक कुमार, मीनू , दिव्या अग्रवाल, प्रियांशी अग्रवाल ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया।