औरंगाबाद। जाड़ौल में युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से गुस्साए किशोरी के भाई ने आरोपी के घर पहुंचकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को हिरासत में ले लिया। किशोरी की मां ने युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने 30 घंटे बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
जाड़ौल में शुक्रवार की दोपहर एक युवक मोहल्ले की किशोरी को बहला फुसलाकर खेत में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। वह किशोरी को धमकी देकर मौके से फरार हो गया। किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। इस पर किशोरी के भाई ने आरोपी युवक के घर पहुंचकर उस पर चाकू से हमला किया। खानपुर, औरंगाबाद और जहांगीराबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उधर सीओ स्याना वंदना मिश्रा भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई के निर्देश दिए।