डिबाई। सतवरा गांव निवासी जवान अनुज कारगिल में बुधवार रात हैड इंजुरी से निधन हो गया। 19 मई को जवान का शव गांव पहुंचा। श्रद्धांजलि के बाद गांव में जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी कविता, मां रोहनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। तहसीलदार संतोष द्विवेदी, सीओ विद्यार्णव शर्मा, सेना की टुकड़ी ने जवान के शव पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। इस दौरान विधायक गुड्डू पंडित भी पहुंचे।
सतवरा के डाकघर में पोस्टमैन पद पर कार्यरत देवेंद्र सिंह का पुत्र अनुज करगिल में बीएन ईएमई 608 सेना में इंजीनियर पद पर कार्यरत था। पंद्रह महीने से वह कारगिल में तैनात था। शव को हवलदार नरेश कुमार और सीएफएन वेद प्रकाश लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हेड इंजरी होने से उसका निधन हो गया। पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि अनुज पहली अप्रैल को गांव से ड्यूटी पर गया था। उसके दो माह की पुत्री है। अनुज का बड़ा भाई अमित अबोहर में 19 जाट रेजीमेंट में है।
जवान के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण
डिबाई। सतवरा के मार्ग का नाम जवान अनुज के नाम पर रखा जाएगा। विधायक गुड्डू पंडित ने शहीद के नाम पर मार्ग का नामकरण कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गांव के मुख्य मार्ग से शहीद अनुज के घर तक मार्ग का नाम अनुज मार्ग रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह विधायक निधि से गांव के बाहर जवान अनुज के नाम पर गेट का निर्माण कराएंगे।