कार क्षतिग्रस्त,माहौल बिगड़ा, फोर्स तैनात
सिकंदराबाद। गांव नगला पदम सिंह में शनिवार को अस्पताल से मरीज को ले जा रही कार पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव से कार टूटी गई और चालक व मरीज घायल हो गए। मामले को लेकर चांदपुर और नगला पदम सिंह के ग्रामीणों के बीच संघर्ष हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पीएसी की तैनात कर दी गई है। पुलिस ने 36 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बाद मे पता चला कि गांव वालों को लगा कि कार में बदमाश हैं।
नगला पदम सिंह निवासी दो व्यक्तियों के बीच रास्ते की चौड़ाई को लेकर विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व दोनों में रास्ते को लेकर कहासुनी भी हुई थी। शनिवार को गांव में तेज गति से कार आती दिखाई दी। एक व्यक्ति ने कार में बदमाश समझे और शोर मचा दिया। गफलत में ग्रामीणों ने कार पर पथराव कर दिया और कार का ड्राइवर हरकेश और मरीज राजबीर निवासी चांदपुर घायल हो गए। हरकेश ने फोन से मामले की सूचना दी। गांव से सैकड़ों ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया। पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस ने 36 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदपुर और नगला पदमसिंह गांव में तनाव है। गांव में पीएसी की तैनात कर दी गई है।