पुलिस बल को देखकर व्यापारियों ने नहीं किया विरोध
पहासू। नगर पंचायत में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया। गुल्लक बाजार से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान शिकारपुर मार्ग तक तीन घंटे चला। पुलिस बल देखकर व्यापारियों ने विरोध नहीं किया।
पहासू नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को एसडीएम, नायब तहसीलदार, पंचायत ईओ फोर्स लेकर पहुंचे। गुल्लक बाजार से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान खुर्जा-पहासू मार्ग स्थित मेन रोड से होते शिकारपुर मार्ग पर खत्म हुआ। टीम ने ठेलियों, खोखो, दुकानों के बाहर रखा सामान हटा दिया। एसडीएम गुलाब चंद ने व्यापारियों को दुबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।