जहानपुर में महिला ने मचाया हंगामा
खुर्जा। अरनियां क्षेत्र के गांव जहानपुर में एक महिला ने शनिवार सुबह खुदकुशी की कोशिश की। महिला ने कमरा बंद कर जहर खाकर जान गंवाने की बात कही। घबराए परिजन और सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोशिश में जुटी। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद महिला के झूठ की पोल खुली।
गांव जहानपुर की एक महिला का शनिवार सुबह मायके जाने को लेकर विवाद हो गया। पति के मायके भेजने से इंकार करने पर महिला क्षुब्ध हो गई। महिला ने कमरे में घुसकर भीतर से दरवाजा लगा लिया और जहर खाकर जान देने की बात कही। महिला की बात सुनकर परिजन परेशान हो गए और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पुलिस को भी महिला के खुदकुशी करने की सूचना दी। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश में जुट गई। पुलिस के आने पर महिला ने दरवाजा तो खोल दिया, लेकिन हालत बिगड़ने का ड्रामा किया। पुलिस और परिजनों ने महिला को सरकारी जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि महिला ने किसी भी जहरीले पदार्थ का सेवन नहीं किया। इससे महिला के झूठ की पोल खुल गई। पुलिस महिला को फटकार लगाकर थाने लौट गई और परिजन महिला को लेकर घर आ गए।