खुर्जा। एनआरईसी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शनिवार को परीक्षा देने के दौरान बेहोश हो गई। इससे परीक्षा कक्ष में हड़कंप मच गया। कॉलेज के स्टाफ ने छात्रा को सरकारी जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बताया कि छात्रा की हालत गर्मी के कारण बिगड़ी है।
उत्तर भारत में बढ़ रहे गर्मी के पारे का असर अब पॉटरी नगरी में दिखने लगा है। दिन प्रतिदिन क्षेत्र में गर्मी बढ़ रही है। आलम यह है कि दोपहर बारह बजते ही पॉटरी नगरी के मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरना शुरू हो जाता है।
शनिवार को दोपहर के समय एनआरईसी कॉलेज में दूसरी पाली में समाज शास्त्र की परीक्षा देने पहुंची समसपुर गांव निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शशि की हालत गर्मी के कारण बिगड़ गई। देखते ही देखते शशि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इससे परीक्षा कक्षा में हड़कंप मच गया। शशि की सहपाठी छात्राओं ने उसे उठाया। बाद में कॉलेज के स्टाफ ने पीड़ित छात्रा शशि को सरकारी जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक ने भी छात्रा के गर्मी के कारण चक्कर आने की जानकारी दी। उसने बताया िक छात्रा की हालात में सुधार है। कॉलेज की सूचना पर छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।