टक्कर नगलिया में उत्पात मचा रहे नशेड़ियों को दबोचने का विरोध
पहासू। पुलिस की लापरवाही से जनता सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। शुक्रवार की रात में टक्कर नगलिया निवासी नशे में युवक क्षेत्र में चार घंटे उत्पात तक मचाते रहे और पुलिस सोती रही। युवकों ने सिंचाई विभाग और जल निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर एक परिवार से अभद्रता की। इसके बाद युवकों ने गांव में दलित परिवारों के साथ झगड़ा किया। पीड़ित कर्मचारी की सूचना पर युवकों को पकड़ने पहुंचे दो सिपाहियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। देर रात थाने से गांव पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने उत्पाती युवकों को दबोचा। शनिवार को पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी रही।
शुक्रवार की रात में टक्कर नगलिया के दो युवकों ने नशे में सिंचाई विभाग के ऑपरेटर निरंजन सिंह के साथ मारपीट की। इसके बाद युवकों ने मेट आनंद सिंह और जल निगम के चौकीदार नेतराम से मारपीट कर पास में रहने वाले एक सरदार परिवार के साथ अभद्रता की। लगातार तीन घंटे तक उत्पात मचाने के बाद युवक अपने गांव टक्कर नगलिया पहुंचे और दलित परिवारों के साथ अभद्रता की।
इसी बीच ऑपरेटर निरंजन सिंह थाने से दो सिपाही लेकर गांव में पहुंचा। जब सिपाहियों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास तो ग्रामीणों ने सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। इससे एक सिपाही हाथ में और दूसरे सिपाही के कंधे में चोट लग गई। खुद को ग्रामीणों से घिरा देखकर सिपाहियों ने थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। गांव पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने शराबी युवकाें को पकड़ने के अलावा सिपाहियों को सुरक्षित निकाला। पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है। खास बात यह है कि पुलिस शनिवार को उत्पाती युवकाें के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर पूरे मामले को दबाने में जुटी है। एसओ पहासू ने हाथापाई और दो सिपाहियों के घायल होने की बात से इनकार कर दिया।