आसमान से सूरज आग उगल रहा है। परेशानियों से पब्लिक त्राहि-त्राहि करने लगी है। न दिन में बिजली मिल रही है और न ही रात में। ताबड़तोड़ कट से पेयजल सप्लाई व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। नगर पालिका के दावे और इंतजाम हवाई हैं। पब्लिक बाल्टी लेकर पानी के लिए मारी-मारी फिर रही है। इसी के साथ लोगों के सामने रसोई गैस की समस्या भी आ खड़ी हुई है। प्रशासनिक अमले से राहत की गुहार लगा रही पब्लिक कहीं हंगामा कर रही है तो कहीं प्रदर्शन, लेकिन उनकी दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं।
समस्या दूर करो वरना बंधक बनाएंगे
बुलंदशहर। िबजली कटौती और पानी कि किल्लत से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को अनूपशहर अड्डे के पास जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने समस्या का हल नहीं होने पर नगर पालिका और बिजलीघर का घेराव कर बंधक बनाने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में राजू, मौ.आरिफ, शाहनवाज अल्वी, जाकिर अल्वी, नूरहसन, बाबू सैफी, रामअवतार गिरी, चंद्रपाल रहे।
पहासू रोड के लोगों का गुस्सा फूटा
खुर्जा। बिजली कट से बिलबिलाए पहासू रोड के लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। लोगों ने प्रदर्शन कर आपूर्ति में सुधारने की मांग की। नगर में आठ से बारह घंटे िबजली मिल रही है। प्रदर्शन कर रहे अरविंद, सोनू राणा, शशांक, बबलू, राजू, कैलाश, गुल्लन, विनोद, नरेंद्र गांधी, कुंवरपाल ने कहा कि यदि आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
बुलंदशहर में 10 घंटे कट
बुलंदशहर। बिजली कट ने रात का सुकून और दिन का चैन छीन लिया है। नगर में सुबह पांच बजे से आठ बजे और शाम को पांच बजे से आठ बजे तक छह घंटे बिजली कटौती का शेड्यूल है। इसके बाद भी फाल्ट और इमरजेंसी कटौती के चलते लोगों को बामुश्किल 12 से 14 घंटे बिजली मिल पा रही है। अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजे से 12:30 तक इमरजेंसी रोस्टिंग हुई थी। लोड बढ़ने से लोकल फाल्ट के कारण दिक्कत हो रही है।
शहरी क्षेत्र में 10 तो देहात में 18 घंटे बिजली गुल
सिकंदराबाद। देहात क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती किसानों की भी परेशानी बढ़ गई है। बिजली के अभाव में ट्यूबवेल नहीं चलने से फसलें सूख रही हैं। बृहस्पतिवार को देहात में महज छह घंटा बिजली आपूर्ति की गई। जबकि शहरी क्षेत्र में 10 घंटा बिजली ने दर्शन नहीं दिए।
एसडीओ एमएल गुप्ता का कहना है कि इमरजेंसी रोस्टिंग के कारण कटौती करनी पड़ी। आला अफसरों ने इंटीरियर में बिजली व्यवस्था बेहतर करने की आदेश जारी कर दिए हैं।
सिकंदराबाद में भी पानी बिन सूख रहा कंठ
सिकंदराबाद। नगर में पेयजल व्यवस्था चौपट हो गई है। शहर के ज्यादातर इलाकों में पीने के पानी की जबरदस्त किल्लत से लोग गुस्से में हैं। शुक्रवार को भरपूर पानी नहीं मिलने से खत्रीवाड़ा, बड़ा बाजार, जीटी रोड, छासिया वाड़ा, रामबाड़ा, सब्जी मंडी, झारखंडी, जमाईपुरा, रिसालदारान, अंसारियान, काजीवाड़ा, टीचर्स कालोनी, हीरा कालोनी, मैन बाजार, प्रीत विहार, कायस्थवाड़ा, गद्दीवाड़ा सहित गुलावठी रोड के हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि गर्मी में पानी की मांग बढ़ने से मामूली दिक्कत है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।
शिकारपुर के लोग भी बेहाल
शिकारपुर। बिजली कट ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बृहस्पतिवार रात नौ बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो एक बजे के बाद बहाल हुई। वहीं, केबल जलने के चलते मोहल्ला थाना वाला, कोटशेरखां, सराय पुख्ता समेत कई मोहल्लों में विद्युत ठप रही।