जिले के 7082 पुरुषों और 1376 महिलाओं को ही मिल सकेगा बेरोजगारी भत्ता
बुलंदशहर। जिले के 49643 बेरोजगार भत्ते की दौड़ से ‘आउट’ हो गए हैं। शासन की नई गाइड लाइन के अनुरूप जिले में 8458 लोग की बेरोजगारी भत्ता मिलने के पात्र पाए गए हैं। जिला सेवायोजन विभाग ने शासन के निर्देशानुसार पंजीकरण की स्क्रूटनी कर पात्र लोगों की सूची तैयार की है। भत्ते की दौड़ में 58101 लोग शामिल थे, पर नए नियम के अनुरूप अब यह संख्या 49643 रह गई है।
जिले में बेरोजगारी भत्ते के लिए 12 मार्च से ही मारामारी मचनी शुरू हो गई थी। 30 अप्रैल 2012 तक जिला सेवायोजन कार्यालय में 58101 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया । इनमें 45594 पुरुष और 12507 महिलाएं शामिल हैं। बेरोजगारों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्रता की शर्ते में फेरबदल किया।
अब महज 15 मार्च से पहले आवेदन करवा चुके 30 से 40 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगारों को ही रोजगार भत्ता मिलना है। ऐसे में जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों के फार्मों की स्क्रूटनी की गई। पंजीकरण के साथ लगाए गए आयु प्रमाणपत्रों और रजिस्ट्रेशन की तिथि के मुताबिक चार दिन चली स्क्रूटनी में महज 8458 बेरोजगार ऐसे मिले जो बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्रता की शर्ते पूरी कर रहे हैं। इन बेरोजगारों का डाटा लेकर सेवायोजन अधिकारी लखनऊ पहुंच गए हैं।