शराबी पति घर से हुआ फरार, बेटे ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
शिकारपुर। सलेमपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव में पानी न देने पर मजदूर ने नशे में पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद श्रमिक घर से फरार हो गया। मृतका के पुत्र ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बड़ौदा निवासी केहर सिंह मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करता है। करीब 15-20 दिन पूर्व वह बच्चों के साथ जटपुरा में आकर रहने लगा था। बृहस्पतिवार की रात करीब 9 बजे वह शराब पीकर घर लौटा। घर आकर उसने पत्नी सविता (42) से पीने के लिये पानी मांगा। पत्नी के आनाकानी करने पर उसने गुस्से में पत्नी की लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। पेट में लात लगने पर वह बेहोश हो गई। बच्चों के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले वाले भी जमा हो गये। चिकित्सक को बुलाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। पत्नी के होश में न आने और खुद को फंसता देख केहर सिंह घर से फरार हो गया।