{"_id":"16436","slug":"Bulandshahr-16436-110","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएसए कार्यालय के पास फिर टूटी वाटर लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएसए कार्यालय के पास फिर टूटी वाटर लाइन
Bulandshahr
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
बुलंदशहर। बीएसए कार्यालय के सामने सड़क चौड़ीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान नगर पालिका की वाटर लाइन फिर टूट गई। पाइप लाइन टूटने से शिवपुरा, टीचर्स कालोनी, ज्ञान लोक समेत कई कालोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। यह पाइप लाइन 15 दिन में दूसरी बार टूटी है। डीएवी तिराहे के निकट सड़क चौड़ी करने का काम चल रहा है। चौड़ीकरण के लिए बीएसए ऑफिस के बाहर भी जेसीवी से खुदाई की गई। इससे पालिका की राइजिंग मेन लाइन टूट गई। लाइन टूटने से हजारों लीटर पीने का पानी सड़क पर बह गया और आसपास जल भराव हो गया। सूचना पर पालिका कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कराई। दोपहर बाद तक पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट न मिलने से कर्मचारी काम नहीं कर पाए। पाइप लाइन टूटने से टीचर्स कालोनी, ज्ञान लोक, शिवपुरी, लक्ष्मी नगर समेत कई कालोनियों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।
बुलंदशहर। बीएसए कार्यालय के सामने सड़क चौड़ीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान नगर पालिका की वाटर लाइन फिर टूट गई। पाइप लाइन टूटने से शिवपुरा, टीचर्स कालोनी, ज्ञान लोक समेत कई कालोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। यह पाइप लाइन 15 दिन में दूसरी बार टूटी है। डीएवी तिराहे के निकट सड़क चौड़ी करने का काम चल रहा है। चौड़ीकरण के लिए बीएसए ऑफिस के बाहर भी जेसीवी से खुदाई की गई। इससे पालिका की राइजिंग मेन लाइन टूट गई। लाइन टूटने से हजारों लीटर पीने का पानी सड़क पर बह गया और आसपास जल भराव हो गया। सूचना पर पालिका कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कराई। दोपहर बाद तक पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट न मिलने से कर्मचारी काम नहीं कर पाए। पाइप लाइन टूटने से टीचर्स कालोनी, ज्ञान लोक, शिवपुरी, लक्ष्मी नगर समेत कई कालोनियों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।