खुर्जा जंक्शन। सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को उस वक्त बड़ा रेल हादसा होने से बच गया, जब राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक नील गाय की मौत हो गई। चालक के अचानक ब्रेक लगाने से झटका लगने से ट्रेन सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस कारण ट्रेन बीस मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रहने के बाद रवाना हो सकी।
खुर्जा जंक्शन स्टेशन के अधीक्षक भरत लाल ने बताया कि सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार दोपहर बाद 0310 बजे दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस से एक नील गाय टकरा गई। चालक के अचानक ब्रेक लेने से झटका लगने के कारण ट्रेन सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर नीचे खड़े हो गए। चालक ने इंजन में नील गाय के मांस के टुकड़े फंसे होने की आशंका के कारण ट्रेन रोक कर इंजन और बोगी के पहियों का निरीक्षण किया। चालक के संतुष्ट होने पर ट्रेन बीस मिनट तक रुकने के बाद 0330 पर रवाना हो गई। राजधानी एक्सप्रेस के सामने नील गाय आने से शुक्रवार को दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से बच गया।