अमेरिका में कुरआन मजीद के अपमान से नाराजगी, रिफाहे-आम इंटर कॉलेज में जलसा किया
खुर्जा। तीन सप्ताह पहले अमेरिका में पादरी टेरी जोन्म के कुरआन मजीद का करने से मुसलिम समुदाय में आक्रोश है। शुक्रवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग रिफाहे-आम इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्र हुए। इस मौके पर शहर मुफ्ती मौलाना खालिद कासमी ने मुसलमानों से ऐसी शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
मौलाना कासमी ने कहा कि अमेरिका में हुई इस घटना से पूरे विश्व में मुसलिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में इस्लाम के खिलाफ बदनीयती रखने वालों के खिलाफ दुनिया भर के मुसलमानों को लामबंद होना होगा। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को चाहिए कि वह अमेरिका पर दबाव बनाए ताकि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेेे जो इस्लाम के खिलाफ अच्छी भावना नहीं रखते। कार्यक्रम की ग्यारह सदस्यीय कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरवर हुसैन, अनवर हुसैन, दानिश कुरैशी, रफीक फड्डा, हसन सैफी आदि मौजूद रहे।
एन मौके पर मिली अनुमति
खुर्जा। रिफाहे-आम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुक्रवार सुबह तक प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली थी। इस कारण ऐन मौके पर ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम डीपी सिंह को शांति पूर्वक ढंग से कार्यक्रम करने का भरोसा देकर अनुमति मांगी। इसमें गुलाम कदीर, आसिफ जमाली, आरिफ जमाली, हबीब ठाकुर, हाजी अजीजो, हाजी अलाउद्दीन, उम्मेद मेंबर, वसीम मलिक, बाबू सैफी, कदीर कुरैशी, शामिल रहे।