बुलंदशहर/सिकंदराबाद। आईआईटी में जिले की प्रतिभाओं ने सफलता का परचम लहराया है। 4843वीं रैंक प्राप्त कर रुद्राक्ष ने जिले का नाम रोशन किया है तो किसान के बेटे मोहित शर्मा ने 6460 रैंक हासिल की है। वहीं सिकंदराबाद की रूपाली मित्तल को 8030वीं और शिल्पी अग्रवाल को 11947वीं रैंक मिली है। बच्चों की सफलता से परिजन खुशियों से झूम उठे हैं।
बैंककर्मी का बेटा रुद्राक्ष
12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने वाले रुद्राक्ष ने 4843वीं रैंक हासिल की है। उनकी सफलता से खुश परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक गली निवासी रुद्राक्ष की मां अनीता त्यागी शिक्षिका हैं और पिता विनोद त्यागी बैंक में कर्मचारी हैं। आईआईटी प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता से पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा। मां अनीता त्यागी ने बताया कि रुद्राक्ष शुरू की कक्षाओं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं में प्रथम आता रहा।
रूपाली मित्तल 8030वीं रैंक
सिकंदराबाद कबाड़ी बाजार निवासी रूपाली मित्तल ने 8030 रैंक हासिल की है। रूपाली ने पिछले साल इंटरमिडिएट की परीक्षा पीसीएम से प्रथम श्रेणी में पास की थी। बेटी की सफलता ने पिता राधे श्याम मित्तल बहन और भाई के अलावा मां और दादी को खुशियों से झुमा दिया। रूपाली ने बताया कोटा राजस्थान में कोचिंग की थी।
उन्होंने कहा िक एकाग्रता और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता का शॉर्ट कट नहीं होता। मैने पूरी लगन के साथ मेहनत की और यह सफलता पाई।
शिल्पी अग्रवाल 11947वीं रैंक
हीरा काॅलोनी निवासी शिल्पी अग्रवाल को 11947वीं रैंक मिली है। शिल्पी ने 10वीं,12वीं में सिकंदराबाद को टॉप किया था और वह जिले में टॉप थ्री में शामिल थीं। पिता स्वदेश कुमार निजी कंपनी में इंजीनियर हैं और मां गृहणी हैं। अपनी सफलता पर शिल्पी अग्रवाल ने कहा िक मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अगर सही मार्गदर्शन के साथ मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
किसान का बेटा मोहित
बीबीनगर ब्लॉक के गांव निसुरखा निवासी महेश चंद्र शर्मा का बेटा मोहित ने 6460वीं रैंक प्राप्त की है। मोहित ने यूपी बोर्ड 2009 में हाईस्कूल 71 प्रतिशत और 2011 में इंटरमीडिएट 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बेटे की सफलता से पिता महेश चंद्र और मां उर्मिला की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। वहीं बड़े भाई लोकेश ने खुशी से मोहित को गले लगा लिया। मोहित ने जिस कॉलेज से पढ़ाई की जनता इंटर कॉलेज के शिक्षक भी अपने शिष्य की सफलता से काफी खुश हैं।
विक्रम सिंह राघव 10638वीं रैंक
विक्रम सिंह राघव ने 10638वीं रैंक प्राप्त की है। विक्रम ने 2009 में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वीं और 2011 में 84 प्रतिशत अंक से 12वीं की परीक्षा पास की है। शिकारपुर के चाकला गांव निवासी विक्रम के पिता अधिवक्ता हैं। विक्रम ने बताया कि वह सिविल सेवाओं में चयनित होकर देश की सेवा करना चाहता है।