जहांगीराबाद। सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से खरीदे गए गेहूं को जहांगीराबाद के भईपुर स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में रखे जाने के लिए डीएम के आदेश के बाद वेयर हाउस पर दोनों तरफ गेहूं से लदे ट्रकों की लंबी कतार लग गई। ट्रकों की लाइन से कई बार अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर जाम लगा। वेयर हाउस के प्रबंधक डीबी सिंह ने बताया कि वेयर हाउस में गेहूं उतारा जा रहा है। बीस हजार बोरी रखवा दी गई है। उन्होने बताया कि वेयर हाउस की क्षमता डेढ़ लाख बोरा रखने की है।