सिकंदराबाद। लालपुर में खाद्य निगम के गोदाम पर चार दिन से खड़े ट्रक ड्राइवरों के सब्र का बांध टूट गया। शुक्रवार को ड्राइवर और क्लीनरों ने एफसीआई प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गोदाम पर अप-लोडिंग करने के लिए 80 से अधिक गेहूं से लदे ट्रक खड़े हैं। कई ट्रकों को खड़े हुए चार-पांच दिन हो गए हैं। चालकों का आरोप है कि दोपहर दो बजे के बाद तौल की जाती है। इससे ट्रक मालिक और ड्राइवरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ट्रक चालक मुर्तजा का आरोप है कि गोदाम के मजदूर प्रबंधन की शह पर ट्रक खाली करने से पहले 1000 से 15 सौ रुपये तक वसूल रहे हैं। लंबी कतार पार कर तौल कराने पहुंचे ड्राइवरों को मजबूरन मजदूरों की मांग माननी पड़ रही है।
रोड साइड खड़े ट्रकों की कतार जाम का सबब बन चुकी है। ऐसे में चालकों को हाईवे से गुजर रहे यात्रियोें के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। प्रदर्शन करने वालों में कांती लाल, केशव, कफील, राहुल, संजीव, राजेंद्र, सोनू, धमेंद्र, आरिफ आदि मौजूद रहे।
‘ट्रक खाली करने की आड़ में अगर वसूली की जा रही है तो यह नियम के खिलाफ है। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जल्द ही वसूली पर भी नकेल कसी जाएगी।’
-ज्ञानेंद्र सिंह, अतिरिक्त प्रभारी,एफसीआई गोदाम लालपुर