जेवर। गोपाल गढ़ गांव में बृहस्पतिवार सुबह पारिवारिक रंजिश के कारण किसान पर घर से निकलते ही गली में गोलियां बरसाकर लहूलुहान कर दिया। घायल को जेवर के निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे नोएडा रेफर किया। परिजनों ने बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।
गोपाल गढ़ गांव में 50 वर्षीय गिरिराज का परिवार रहता है। बेटे लाजपत ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जैसे की उसके पिता घर से बाहर निकल कर गली में पहुंचे। अचानक गोलियां चलने की आवाज आने पर जब वो मौके पर पहुंचा तो गिरिराज लहूलुहान अवस्था में पड़ा था और दो लोग तमंचे लेकर भाग रहे थे। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर जेवर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे नोएडा के निजी अस्पताल रेफर किया। परिजनों ने बाप-बेटे पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि आरोपी गांव से फरार होने के कारण पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी।