जहांगीराबाद। रिश्तेदारी में जा रहे बुआ-भतीजे को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने लूट लिया। इस वारदात में बदमाश बुआ का गले का सैट, कानों के कुंडल और दो मोबाइल लूट ले गए। बदमाशों ने इनकी बाइक छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन राहगीर के आने की भनक से फरार हो गए।
जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला रोगनग्रान निवासी रहीस खां का पुत्र दिलशाद अपनी बुआ परवीन के साथ बृहस्पतिवार को बाइक से रिश्तेदारी में शिकारपुर जा रहा था कि सुबह 11 बजे जैसे ही वह जखैता गांव के पास स्थित नहर पर पहुंचा तो वहा से पहले से ही दो बाइक पर खड़े चार बदमाशों ने बुआ-भतीजे को तमंचे के बल पर रोक लिया और तमंचे के बल पर बुआ परवीन के गले से सौने का सैट, कानों के कुंडल और मोबाइल लूटा। भतीजे दिलशाद से भी उसका मोबाइल और लगभग पांच सौ रुपये की नगदी लूटी। शिकारपुर और जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने सीमा विवाद बता घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
दो महिलाओं से कुंडल लूटे, घायल किया
शिकारपुर। कोतवाली शिकारपुर और सलेमपुर थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने तमंचे के बल पर महिलाओं से कुंडल लूट लिए। विरोध करने पर महिला को तमंचे की बट से मारा गया। घटना के बाद बाइकर्स फरार हो गए।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10.30 बजे गांव खलसिया निवासी रिषपाल सिंह की पत्नी करतारी गेट के पास स्थित खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। उसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर महिला से कुंडल लूट लिए और सरावा की ओर फरार हो गए।
दूसरी ओर सुबह करीब 11 बजे सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरचिटा निवासी चित्सौन बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन नसरू की पत्नी मुन्नी बेगम खेतों से पशुओं का चारा लेने गई थी। गांव से पश्चिम की ओर रजवाहे की पटरी पर बाइक से आए दो बदमाशों ने महिला से तमंचा दिखाकर कुंडल देने को कहा। महिला के विरोध करने पर बदमाश महिला को खत में ले गए और तमंचे की बट से वार कर दिया। बाद में बदमाश महिला के कुंडल लूटकर रजवाहे की पटरी पर फरार हो गए। उधर, पुलिस ने घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की है।
जहांगीराबाद। रिश्तेदारी में जा रहे बुआ-भतीजे को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने लूट लिया। इस वारदात में बदमाश बुआ का गले का सैट, कानों के कुंडल और दो मोबाइल लूट ले गए। बदमाशों ने इनकी बाइक छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन राहगीर के आने की भनक से फरार हो गए।
जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला रोगनग्रान निवासी रहीस खां का पुत्र दिलशाद अपनी बुआ परवीन के साथ बृहस्पतिवार को बाइक से रिश्तेदारी में शिकारपुर जा रहा था कि सुबह 11 बजे जैसे ही वह जखैता गांव के पास स्थित नहर पर पहुंचा तो वहा से पहले से ही दो बाइक पर खड़े चार बदमाशों ने बुआ-भतीजे को तमंचे के बल पर रोक लिया और तमंचे के बल पर बुआ परवीन के गले से सौने का सैट, कानों के कुंडल और मोबाइल लूटा। भतीजे दिलशाद से भी उसका मोबाइल और लगभग पांच सौ रुपये की नगदी लूटी। शिकारपुर और जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने सीमा विवाद बता घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
दो महिलाओं से कुंडल लूटे, घायल किया
शिकारपुर। कोतवाली शिकारपुर और सलेमपुर थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने तमंचे के बल पर महिलाओं से कुंडल लूट लिए। विरोध करने पर महिला को तमंचे की बट से मारा गया। घटना के बाद बाइकर्स फरार हो गए।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10.30 बजे गांव खलसिया निवासी रिषपाल सिंह की पत्नी करतारी गेट के पास स्थित खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। उसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर महिला से कुंडल लूट लिए और सरावा की ओर फरार हो गए।
दूसरी ओर सुबह करीब 11 बजे सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरचिटा निवासी चित्सौन बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन नसरू की पत्नी मुन्नी बेगम खेतों से पशुओं का चारा लेने गई थी। गांव से पश्चिम की ओर रजवाहे की पटरी पर बाइक से आए दो बदमाशों ने महिला से तमंचा दिखाकर कुंडल देने को कहा। महिला के विरोध करने पर बदमाश महिला को खत में ले गए और तमंचे की बट से वार कर दिया। बाद में बदमाश महिला के कुंडल लूटकर रजवाहे की पटरी पर फरार हो गए। उधर, पुलिस ने घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की है।