व्यापारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर को ज्ञापन सौंपा
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को व्यापार से जुड़ी विभिन्न मांगों के संबंध में वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर को ज्ञापन साैंपा। उन्होंने गाजियाबाद कार्यालय से मिले नोटिस पर आपत्ति दर्ज कराई।
संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर एचके शर्मा को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि अस्सी लाख रुपये प्रतिवर्ष की टर्न ओवर करने वाले व्यापारियों को एसी द्वारा ऑडिट होता है। गाजियाबाद जिले के ज्वाइंट कमिश्नर के यहां से बुलंदशहर के व्यापारियों को आडिट कराने के लिए नोटिस भेजे हैं। जबकि व्यापारी समय पर आडिट कर रहे हैं। नोटिस में व्यापारियों को तीन दिन तक वहां पर रहने के लिए निर्देश दिए हैं। नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को गाजियाबाद आने-जाने में परेशानी हो रही है। व्यापारियों का शोषण हो रहा है। इसलिए उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर से मांग की कि केस की सुनवाई गाजियाबाद न होकर बुलंदशहर में ही कराई जाए। इस मौके पर नंद किशोर गोयल, ग्रीश कुमार, जितेंद्र कुमार, नरेश गोयल, रोबिन अग्रवाल, अरुण गोयल, रामकुमार, प्रवीण कुमार, सौरभ गर्ग, वेद प्रकाश, रामकुमार सिंह आदि शामिल रहे।