बुलंदशहर। केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा की अवधि घटाने और यात्रियों की सुविधाएं घटाने की मंशा का विरोध होने लगा है। इसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला। उन्होंने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की अवधि घटाई गई तो विहिप और बजरंग दल राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे।
बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह साढ़े दस बजे राजे बाबू पार्क में एकत्र हुए। जुलूस के रूप में वह जिला मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बजरंग दल के जिला संयोजक हेमंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्रा पर सब्सिडी दे रही है, लेकिन हिंदू धर्म की तीर्थ यात्राओं पर विभिन्न प्रकार के टैक्स लगा रखे हैं। अब अमरनाथ धाम की यात्रा की अवधि 60 दिन से घटाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर सुरक्षा प्रमुख चेतन गोयल ने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन करना जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को तत्काल वापस बुलाया जाए अन्यथा देश भर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन होगा। प्रदर्शन में रामानंद, भूपेंद्र लोधी, लव गुप्ता, आशुतोष अरुण, मोहक शर्मा, आदर्श शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अमित लोधी, योगेश राठी, जतन अरोड़ा, कुलदीप कुमार, नरदेव शास्त्री, तरुण शर्मा, राहुल कुमार, पंकज अरोड़ा, रमेश कुमार, सचिन शर्मा आदि रहे।