बुलंदशहर। तहसील डिबाई के गांव अकबर वास के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को चकबंदी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चकबंदी की मांग उठाई। मांगों को लेकर लोगों ने प्रभारी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन साैंपा। गांव अकबर वास के विमलेश, धीरज सिंह, मुरारी लाल, दयावती, रामवीर आदि ने बताया कि गांव चकबंदी का काम धीमा चलने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चक अपीलों की सुनवाई नहीं हो रही है। चंद्रवती देवी, अनय पाल, लक्ष्मण सिंह आदि ने बताया कि गरीब किसानों की पट्टों की भूमि पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। प्रदर्शन में बनी सिंह, कमल सिंह, बलवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, गंगाराम, मुकेश, गोपी आदि रहे।