सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर खड़ी एक रोडवेज बस ने बृहस्पतिवार सुबह दूसरी रोडवेज बस को टक्कर मार दी। अचानक टक्कर से खड़ी हुई बस का चालक नीचे गिर कर घायल हो गया। घटना में दोनों बसों के करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। दूसरी बस का आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, इटावा डिपो के परिचालक श्याम सिंह ने बुलंदशहर डिपो के चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
बृहस्पतिवार की सुबह हाईवे पर जेवर अड्डा के पास इटावा डिपो की बस खड़ी थी। बस में करीब 16 यात्री थे। उसी समय तीव्र गति से आ रही बुलंदशहर डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। अचानक हुई टक्कर से इटावा डिपो का बस चालक औरैया निवासी सुभाष जमीन पर गिर पड़ा। सुबह का समय होने से बस में बैठे ज्यादातर यात्री नींद में थे। टक्कर लगते ही वह बस में गिर पड़े। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उधर, बुलंदशहर डिपो की बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए। लेकिन जब तक लोग संभल पाते बुलंदशहर डिपो का चालक बस लेकर फरार हो गया। इधर, इटावा डिपो की बस पर बैठे यात्रियों की पुकार सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। बस में बैठे हरगोविंद, जगदीश, श्यामसिंह, देशपाल और लोकेश गंभीर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इटावा डिपो के परिचालक श्याम सिंह ने बुलंदशहर डिपो के चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैै। मोहल्ला छासियाबाड़ा निवासी अभिनव पुत्र संजीव शुक्ला बुधवार की शाम को दिल्ली की तरफ से आ रहा था। ईदगाह के पास तीव्र गति से आ रही बरेली डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। चोट लगने से युवक लहूलुहान हो गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर हालत के चलते नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।