बुलंदशहर। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को चौला रोड स्थित शाहपुर कलां में एक फैक्ट्री पर छापा मार कर ब्रांडेड पानी की बोतलों और रैपरों में टंकी के पानी की पैकेजिंग पकड़ी। टीम ने वहां से मिनरल लाटर की लगभग सात हजार बोतलें और पाउच बरामद किए। पानी के सैंपल भरकर फैक्टी को सील कर दिया गया है। फैक्ट्री में कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गई हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट एके सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चोला क्षेत्र रोड पर शाहपुर कलां में एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी की 1508 पेटी बोतलें तथा दो सौ एमएल के 4100 पाउच बरामद किए हैं। 270 पाउच पर कोई लेबल नहीं था। फैक्ट्री में बोतलों में पानी भरने तथा बोतल को सील करने की मशीनें भी रखी थीं। फैक्ट्री से साधारण पानी को ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों और पाउच में भरकर बेचा जाता था। टीम ने फैक्ट्री के कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके पांडे ने बताया कि सभी मशीनें और फैक्ट्री सील कर दी गई हैं। पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पानी के सैपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- एके सिंह
सिटी मजिस्ट्रेट
बुलंदशहर। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को चौला रोड स्थित शाहपुर कलां में एक फैक्ट्री पर छापा मार कर ब्रांडेड पानी की बोतलों और रैपरों में टंकी के पानी की पैकेजिंग पकड़ी। टीम ने वहां से मिनरल लाटर की लगभग सात हजार बोतलें और पाउच बरामद किए। पानी के सैंपल भरकर फैक्टी को सील कर दिया गया है। फैक्ट्री में कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गई हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट एके सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चोला क्षेत्र रोड पर शाहपुर कलां में एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी की 1508 पेटी बोतलें तथा दो सौ एमएल के 4100 पाउच बरामद किए हैं। 270 पाउच पर कोई लेबल नहीं था। फैक्ट्री में बोतलों में पानी भरने तथा बोतल को सील करने की मशीनें भी रखी थीं। फैक्ट्री से साधारण पानी को ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों और पाउच में भरकर बेचा जाता था। टीम ने फैक्ट्री के कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके पांडे ने बताया कि सभी मशीनें और फैक्ट्री सील कर दी गई हैं। पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पानी के सैपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- एके सिंह
सिटी मजिस्ट्रेट