बुलंदशहर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मुख्य द्वार और फर्श का लोकार्पण बुधवार को जिला जज अमर सिंह चौहान ने किया। बार के अध्यक्ष गिरीश चंद पाठक और महासचिव सुमन कुमार सिंह राघव ने जज एचएन सेंगर, वीके सिन्हा को बुकें भेंट कर अभिनंदन किया।
बार के अध्यक्ष गिरीश चंद पाठक ने कहा कि काफी समय से डिस्ट्रिक्ट बार का मुख्य द्वार जर्जर पड़ा था। जिला जज द्वारा किया मुख्य द्वार का लोकार्पण से अधिवक्ताओं की समस्या दूर हुई हैं।
महासचिव सुमन राघव ने कहा कि अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को जिला जज के समक्ष रखा। डिस्ट्रिक्ट बार की कई समस्याओं का निस्तारण जल्द दूर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यद्वार की सबसे ज्यादा परेशानी वकीलों को थी।
इस मौके पर राहत हकीम, केके वर्मा, श्रीपाल सिंह सागर, चंद्रपाल शर्मा, भूप सिंह भाटी, नवाब सिंह राघव, भूपेंद्र पवार, विवेक शर्मा, दिनेश शर्मा, भूपेंद्र राजपूत,शैलेंद्र राजपूत, संतोष राघव, विपिन पाठक, केडी शर्मा, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हरिओम शर्मा, जागेश शर्मा, उमाशंकर वर्मा, महाराज सिंह भाटी, कैलाश चंद लोधी, राम प्रकाश शर्मा, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।