एसडीएम ने रजिस्टर की जांच की
बुलंदशहर। एसडीएम (सदर) ने बुधवार दोपहर रोडवेज स्टैंड के समीप बाबूराम नत्थीमल नामक केरोसिन डिपो में छापा मारा। गोदाम में केरोसिन स्टॉक तथा सप्लाई रजिस्टर की जांच की। जांच में 3470 लीटर के स्टॉक में 120 लीटर कम मिला है।
एसडीएम (सदर) आरबी तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाबूराम नत्थीमल डिपो से केरोसिन बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। इस पर दालमंडी स्थित केरोसिन डिपो में छापा मारा गया। स्टाक में 120 लीटर केरोसिन कम मिला।
एसडीएम ने बताया कि शासनादेश यह हैं कि स्टॉक 4 प्रतिशत कम हो तो कोई गड़बड़ी नहीं मानी जाती है। उन्होंने बताया कि सप्लाई रजिस्टर और रोस्टर आदि कागजों की जांच की।
डिपो के संचालक गौर किशोर ने बताया कि एसडीएम ने गोदाम का निरीक्षण किया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली। स्टॉक भी पूरा मिला और रजिस्टरों में भी कोई खामियां नहीं मिली।
मिलावट संबंधी थी शिकायत
प्लांट में मिलावट संबंधी शिकायत पर कार्रवाई की गई है। घी, दूध और स्किम्ड मिल्क के चार नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्लांट में सफाई व्यवस्था ठीक थी।
- संजय पांडेय, डीओ, फूड सेफ्टी विभाग