वारदाना की कमी और उठान नहीं होने से परेशानी
खुर्जा। गेहूं की बम्पर पैदावार और क्षेत्र के 12 में से 6 सरकारी क्रय केंद्र पर वारदाना की कमी और गेहूं का उठान न होने से पिछले कई दिनों तौल बंद पड़ी है। जबकि क्षेत्र के हजारों किसान फसल लेकर बेचने को दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
सरकारी क्रय केंद्रों पर वारदाना कमी, एफसीआई की ध्वस्त ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और जिला प्रशासन की उदासीनता ने गेहूं की बम्पर पैदावार होने के बाद भी जिले के किसान आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है। तहसील क्षेत्र के अरनियां खुर्द, जावल, मीरपुर मंसूरपुर, अरनियां मंसूरपुर, मैना मौजपुर और रनियांवली में खोले क्रय केंद्र वारदाना की कमी और खरीदे गेहूं का उठान न होने के कारण पिछले पांच दिन से बंद हैं। व्यापारियों ने पिछले पांच दिन में 5,221.17 कुंतल और सरकारी क्रय केंद्रों ने अभी तक 44012.90 कुंतल गेहूं खरीदा है, क्रय केंद्रों से उठान केवल 40 प्रतिशत और भुगतान महज 30 प्रतिशत किसानों को हुआ है। आलम यह है कि जिन केंद्रों पर गेहूं खरीदा जा रहा है, वहां फसल से लदे ट्रैक्टर की लंबी लाइन दिखाई देने के अलावा खरीदा गया सैकड़ों कुंतल गेहूं खुले में पड़ा है।
पीसीएफ जिला प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि उठान व्यवस्था कराई जा रही है। वारदाना की रैक अलीगढ़ पहुंच गई है। 90 गांठ जिले में आवंटित हुई हैं।