आंदोलनकारियों से मिले एडीएम-तहसीलदार
खुर्जा। एडीएम और तहसीलदार से वार्ता के बाद बुधवार को पालिका सफाई कर्मचारियों की अधिकांश मांगे मान ली। कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि वेतन, एरियर और वर्दी भुगतान चेक बृहस्पतिवार को बैंक में जमा होने पर दोपहर बाद वे काम पर लौटेंगे।
नौ महीने से रुके वेतन, एरियर और वर्दी भुगतान की मांग को लेकर पिछले दस दिन से हड़ताल पर चल रहे पालिका कर्मचारियों की मांगे मान ली गईं। बुधवार को एडीएम राजेंद्र यादव और तहसीलदार युगराज सिंह ने हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से मिलकर वार्ता की। वार्ता के बाद तय हुआ है कि नौ महीने का रुके वेतन में से दो महीने के वेतन का नगद भुगतान होगा, जबकि दस हजार रुपये एरियर के रुपये में दिए जाएंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को वर्दी का भुगतान देने की बात भी सामने आई है।
एडीएम के आदेश पर पालिका कर्मचारी भुगतान के चेक बनाने में जुटे हैं।
उधर, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को भुगतान के चेक बैंक में जमा हुए तो कर्मचारी दोपहर बाद काम पर लौटेंगे।
गंदगी के विरोध में निर्जल आमरण अनशन
खुर्जा। पालिका कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नगर में फैली गंदगी और कूड़े के ढेर लगने से परेशान एक बुजुर्ग पंडित बुधवार को हनुमान टीला मंदिर के सामने 12 घंटे के निर्जल आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बुधवार सुबह 10 बजे से शुरु हुआ अनशन रात दस बजे तक चलेगा। बाबा को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।