सिकंदराबाद। सीसीएसयू की पढ़ाई 20 फीसदी तक महंगी होने की घोषणा से स्टूडेंट्स में उबाल है। स्टूडेंट्स का कहना कि आगामी सत्र में परीक्षा मद में 500 रुपये बढ़ाना किसी भी स्थित में उचित नहीं है। विश्वविद्यालय के फैसले का कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक विरोध किया जाएगा। वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिलेगा। वहीं, विद्यार्थियों का कहना है कि यदि बढ़ी फीस वापस नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को विवि की वित्त समिति ने फीस वृद्धि पर मुहर लगाकर स्टूडेंट्स को झटका दिया था। विद्यार्थियों का कहना है कि पंजीकरण और परीक्षा मद में फीस बढ़ाना से स्टूडेंट्स के सामने समस्या बढ़ जाएगी।