बुलंदशहर। गंगेरुआ गांव के पास सोमवार की रात करीब एक बजे ट्रक ने टक्कर मारकर बिजली के चार पोल तोड़ दिया। इससे आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। भीषण गर्मी में बिना बिजली के लोगों का बुरा हाल हो गया है। वहीं बिजली न रहने से खेतों में सिंचाई का काम भी बाधित हो रहा है।
नगर के यमुनापुरम बिजली घर-5 से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई होती है। सोमवार को ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल टूटने के कारण पूरी लाइन फाल्ट हो गई। इससे गंगेरुआ, सुनैहरा, नैथला, हरतौली आदि करीब आधा दर्जन गांवों की बिजली रात एक बजे से बंद पड़ी है।
गंगेरुआ के ग्राम प्रधान राकेश ने बताया कुछ दिन पहले आंधी के कारण फाल्ट होने आपूर्ति 24 घंटे ठप हुई थी। अब पोल टूटने से गांव की बिजली गायब है। इससे चारा और गन्ने के खेत में सिंचाई का काम बाधित हो रहा है। सुनैहरा गांव निवासी गोपाल का कहना है रात भर बिना बिजली सोना मुश्किल हो गया। मंगलवार को पूरे दिन गर्मी से परेशान रहे।
जहांगीराबाद को चाहिए भरपूर बिजली
जहांगीराबाद। कांग्रेस की सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की चेयरमैन मीरा राघव के आवास पर राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने यूपी सरकार से खुर्जा और स्याना की तर्ज पर जहांगीराबाद नगर को भी विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की। इसमें डा. वीरेंद्र अग्रवाल, कैलाश मीणा, जगत सिंह मीणा, जगदीश राघव, अनूप रावलआदि ने भी विचार व्यक्त किए।
पोल टूटने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह से ही ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि रात तक लाइनों को जोड़कर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
-राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता
आपूर्ति नहीं हुई शुरू, बिल भेजा
गुलावठी। पावर कारपोरेशन ने छपरावत गांव में एक उपभोक्ता के घर विद्युत आपूर्ति शुरू हुए बगैर 900 रुपये का बिल भेज दिया। खजान के बेटे इतवारी ने बताया कि उसने कुछ महीने पूर्व बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। पावर कारपोरेशन ने फरवरी में उसके घर पर विद्युत मीटर लगा दिया, लेकिन मीटर में विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह कई बार कारपोरेशन के अधिकारियों
से शिकायत कर चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
12 घंटे बत्ती नहीं, पानी को तरसे
सिकंदराबाद। शहर में मंगलवार को 12 घंटा बिजली कटौती से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई। गर्मी में बिजली कटौती का सिलसिला बढ़ने से लोग गुस्से में हैं।
मंगलवार को करीब 10 घंटा बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं का पारा चढ़ गया। सुबह 10:30 बजे गुल हुई बिजली ने शाम तीन बजे दर्शन दिए। रात में भी सात घंटा बिजली गुल रही। लोगों को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं आने से प्रीत विहार, कायस्थवाड़ा, गद्दीवाड़ा, खत्रीवाड़ा, बड़ा बाजार, जीटी रोड, छासिया वाड़ा, रामबाड़ा, सब्जी मंडी, सरायझाझन, गोकुल गंज, झारखंडी, जमाईपुरा, रिसालदारान, अंसारियान, काजीवाड़ा, टीचर्स कालोनी, हीरा कालोनी, मैन बाजार और गुलावठी रोड नगर क्षेत्र पेयजल संकट गहराने से महिलाओं को दिक्कत हुई। बिजली कटौती से सिंचाई पर भी असर पड़ रहा है।
इमरजेंसी रोस्टिंग होने से क्षेत्र में बिजली कटौती की गई। मांग और आपूर्ति में भारी अंतर पैदा हो गया है। ऐसे में कटौती के सिवाय दूसरा रास्ता नहीं है। शासन से बिजली की अतिरिक्त डिमांड की जा रही है। - एमएल गुप्ता, पावर
एसडीओ, सिकंदराबाद
बुलंदशहर। गंगेरुआ गांव के पास सोमवार की रात करीब एक बजे ट्रक ने टक्कर मारकर बिजली के चार पोल तोड़ दिया। इससे आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। भीषण गर्मी में बिना बिजली के लोगों का बुरा हाल हो गया है। वहीं बिजली न रहने से खेतों में सिंचाई का काम भी बाधित हो रहा है।
नगर के यमुनापुरम बिजली घर-5 से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई होती है। सोमवार को ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल टूटने के कारण पूरी लाइन फाल्ट हो गई। इससे गंगेरुआ, सुनैहरा, नैथला, हरतौली आदि करीब आधा दर्जन गांवों की बिजली रात एक बजे से बंद पड़ी है।
गंगेरुआ के ग्राम प्रधान राकेश ने बताया कुछ दिन पहले आंधी के कारण फाल्ट होने आपूर्ति 24 घंटे ठप हुई थी। अब पोल टूटने से गांव की बिजली गायब है। इससे चारा और गन्ने के खेत में सिंचाई का काम बाधित हो रहा है। सुनैहरा गांव निवासी गोपाल का कहना है रात भर बिना बिजली सोना मुश्किल हो गया। मंगलवार को पूरे दिन गर्मी से परेशान रहे।
जहांगीराबाद को चाहिए भरपूर बिजली
जहांगीराबाद। कांग्रेस की सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की चेयरमैन मीरा राघव के आवास पर राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने यूपी सरकार से खुर्जा और स्याना की तर्ज पर जहांगीराबाद नगर को भी विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की। इसमें डा. वीरेंद्र अग्रवाल, कैलाश मीणा, जगत सिंह मीणा, जगदीश राघव, अनूप रावलआदि ने भी विचार व्यक्त किए।
पोल टूटने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह से ही ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि रात तक लाइनों को जोड़कर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
-राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता
आपूर्ति नहीं हुई शुरू, बिल भेजा
गुलावठी। पावर कारपोरेशन ने छपरावत गांव में एक उपभोक्ता के घर विद्युत आपूर्ति शुरू हुए बगैर 900 रुपये का बिल भेज दिया। खजान के बेटे इतवारी ने बताया कि उसने कुछ महीने पूर्व बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। पावर कारपोरेशन ने फरवरी में उसके घर पर विद्युत मीटर लगा दिया, लेकिन मीटर में विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह कई बार कारपोरेशन के अधिकारियों
से शिकायत कर चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
12 घंटे बत्ती नहीं, पानी को तरसे
सिकंदराबाद। शहर में मंगलवार को 12 घंटा बिजली कटौती से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई। गर्मी में बिजली कटौती का सिलसिला बढ़ने से लोग गुस्से में हैं।
मंगलवार को करीब 10 घंटा बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं का पारा चढ़ गया। सुबह 10:30 बजे गुल हुई बिजली ने शाम तीन बजे दर्शन दिए। रात में भी सात घंटा बिजली गुल रही। लोगों को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं आने से प्रीत विहार, कायस्थवाड़ा, गद्दीवाड़ा, खत्रीवाड़ा, बड़ा बाजार, जीटी रोड, छासिया वाड़ा, रामबाड़ा, सब्जी मंडी, सरायझाझन, गोकुल गंज, झारखंडी, जमाईपुरा, रिसालदारान, अंसारियान, काजीवाड़ा, टीचर्स कालोनी, हीरा कालोनी, मैन बाजार और गुलावठी रोड नगर क्षेत्र पेयजल संकट गहराने से महिलाओं को दिक्कत हुई। बिजली कटौती से सिंचाई पर भी असर पड़ रहा है।
इमरजेंसी रोस्टिंग होने से क्षेत्र में बिजली कटौती की गई। मांग और आपूर्ति में भारी अंतर पैदा हो गया है। ऐसे में कटौती के सिवाय दूसरा रास्ता नहीं है। शासन से बिजली की अतिरिक्त डिमांड की जा रही है। - एमएल गुप्ता, पावर
एसडीओ, सिकंदराबाद