नई मंडी के पास कोल्ड ड्रिंक पी रहे डेयरी कर्मचारियों संग हुई वारदात
खुर्जा। नई मंडी के पास कोल्ड ड्रिंक पी रहे डेयरी कर्मचारियों की बाइक से तीन युवक 2.70 लाख रुपये से भरा थैला उतारकर ले गए। एक को लोगों ने भागते वक्त पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने फरार दो अन्य को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की, लेकिन नगदी नहीं मिली।। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है।
गांव कमालपुर नायसर निवासी सुनील बौरोली स्थित मदर डेयरी में बीएमसी ऑपरेटर है। सुनील और उसका साथी नईम मंगलवार को दोपहर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 2.90 लाख रुपये निकालकर नई मंडी के पास रुके। यहां सुनील ने दूधिया परवेज को बाइक में टंगे नोटों से भरे थैले से बीस हजार रुपये निकाल कर दिए। सुनील बाइक सड़क किनारे खड़ी कर पास की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने चला गया। इस दौरान तीन युवक बाइक पर टंगा नोटों से भरा थैला निकालकर भाग निकले। सुनील के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को भागते दबोच लिया, लेकिन उसके दो साथी भाग गए। सुनील ने कोल्ड ड्रिंक सप्लाई कर रहे तीन युवकों पर नोटों का थैला लेकर भागने का आरोप लगाया। लोगों ने पकड़े युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन नगदी नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कंपनी के वाहन से कोल्ड ड्रिंक आपूर्ति कर रहे कर्मियों का नोटों भरा थैला लेकर भागने का आरोप और हिरासत में लेने के बाद भी उनके पास से रुपये नहीं मिलना से । घटना संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।