अनूपशहर। पहाड़पुर में गांव में सीर की जमीन का विवाद दो लोगों की मौत का कारण बना। तहसीलदार रामनाथ वर्मा ने बताया कि पहाड़पुर मे जमींदारी की जिस जमीन पर खेती करने को लेकर जाटव पक्ष के लोग बतौर सीरदार राजस्व अभिलेखों में दर्ज हुए। उसे लेकर दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी चल रही है। जमींदार पक्ष ने इसमें से कुछ भूमि बेच दी थी । सीलिंग में निकाली गई जमीन पर तहसील प्रशासन ने दलित वर्ग को करीब कुछ पट्टे आवंटित कर दिए।
सीर भूमि का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस दौरान दोनों पक्षों में अदालत के अंतिम निर्णय तक आधी-आधी जमीन पर काबिज होने का भी समझौता हुआ था। प्रशासन की ओर से भूमि विवाद का स्थायी हल न हो पाने से करीब 300 बीघा जमीन की विवाद गांव की शांति में खलल डाल रहा है। तहसीलदार ने बताया कि अप्रैल में जाटव पक्ष ने फसल काटने को लेकर शिकायत की थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष को विवाद न करने की हिदायत दी। इससे शांतिपूर्ण तरीके से फसल कट गई थी। पानी लगाने कीे भी प्रशासन को जानकारी दी गई होती तो टकराव टल जाता और यह घटना नहीं होती।
क्या है सीर की जमीन
अनूपशहर। जमींदारी प्रथा खत्म होने के बाद जमींदार के पास अधिक जमीन बचने पर उसे जोतने वाले काश्तकारों को शेष जमीन दे दी गई थी। ऐसे में इस जमीन को जोतने वाले काश्तकार ही उसके मालिक बन गए। इस जमीन के मालिक को सीरदार कहा जाता है।
विवाद में पहले जा चुकी है लक्ष्मी की जान
अनूपशहर। गांव पहाड़पुर में जाटव और लोध राजपूत पक्ष में काफी लंबे समय से जमींदारी कृषि भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी के चलते 31 जनवरी 2010 में दलित युवक लक्ष्मी नारायन की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्याकांड में छह लोगों को नामजद किया गया था। केस बुलंदशहर में चल रहा है। मुकदमे में 29 मई की तारीख चौकीदार होती सिंह की गवाही के लिये लगी हुई है। सीओ डिबाई विद्यार्णव शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है। विवाद वर्षों पुराना है।
अस्पताल में मचा कोहराम
बुलंदशहर। अनूपशहर में मंगलवार की सुबह हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के पहुंचने से अस्पताल में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। उधर अस्पताल में घायलों को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। दोनों पक्षों बीच फिर से कोई विवाद न हो, इसके लिए अस्पताल में पीएसी तैनात की गई थी। पुलिस भी पूरे दिन अस्पताल में गश्त करती रही।अनूपशहर में दो पक्षों में हुए संघर्ष में महिला समेत दो लोगों की मौत और एक दर्जन लोगों के घायल होने के बाद से पुलिस एहतियात बरत रही है अस्पताल के मोर्चरी के बाहर खड़े मृतकों के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। बिल्लो के पति हरवीर की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। दूसरे पक्ष के दीपचंद की मौत सुनकर उनके परिजन और रिश्तेदारों का जमघट लगा था और वहां भी कोहराम मचा हुआ था।
हरवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
अनूपशहर। मृत महिला बिल्लो के पति हरवीर सिंह ने दूसरे पक्ष के दस लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी पत्नी खेत पर पानी लगाने गई थी। दूसरे पक्ष के दस लोगों ने हमला किया। रायफल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।